दिवाली तह पटना के हजारों घरों में पाइपलाइन से पहुँचने लगेगी एलपीजी गैस
सबसे पहले गांधी मैदान, बेली रोड इलाके के 1200 घरों में गैस की आपूर्ति होगी शुरू
सिटी पोस्ट लाईव :पटना के लोगों का इंतज़ार अब बहुत जल्द ख़त्म होने वाला है .अब दिल्ली मुंबई की तर्ज पर पटना में भी पाइप से घरों तक गैस की आपूर्ति होने लगेगी.यानी गैस सिलेंडर लेकर गैस एजेंसियों के चक्कर से मुक्ति मिल जायेगी.पटना की सड़कों के नीचे घरों में पाइप से गैस आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है.दिवाली तक राजधानी के कई इलाकों के घरों की किचेन में पाइपलाइन से रसोई गैस पहुंचने लगेगी.सूत्रों के अनुसार सबसे पहले गांधी मैदान और बेली रोड इलाके के 1200 घरों में प्रथम चरण में गैस की आपूर्ति शुरू ह जायेगी.
गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस परियोजना में निजी फर्मों के माध्यम से पटना शहरी क्षेत्र में करीब 204 किमी पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हो चूका है. बेली रोड पर लोहे की पाइप बिछाने का काम शुरू हो चूका है. शहर में मुख्य पाइपलाइन 6 इंच और सर्विस लेन में 4 इंच मोटी होगी. बरौनी से नौबतपुर के बीच छोटी पाइपलाइन बिछाने का काम भी जल्द आरंभ होने की उम्मीद है.
रसोई गैस आपूर्ति के लिए बेली रोड, दानापुर कैंट, जलालपुर, जगदेव पथ, फुलवारीशरीफ और गांधी मैदान के इलाके में एचडीडी प्रणाली से पाइप लाइन बिछाई जा रही है. इस प्रणाली में बिना खोदाई किए ही पाइप जमीन में डाल दी जाती है. फिलहाल मुख्य पाइप लाइन बिछाई जा रही है.इसके बाद मोहल्लों और घरों में कनेक्शन के लिए सर्विस लेन दौड़ाई जाएगी.यानी अब पटना के लोगों को एलपीजी के लिए न तो समय पर बुकिंग का झंझट रहेगा और न ही वेंडर का इंतजार करना पड़ेगा.बिजली के मीटर की तरह एलपीजी पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति होगी.जितना मीटर उठेगा ,उतना बिल देना होगा.
Comments are closed.