सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में अब पैकेज पाॅलटिक्स चल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब देश को 20 लाख करोड़ का पैकेज देने की बात कही तो बिहार के कई नेताओं ने उन्हें बिहार से किये गये पैकेज का वादा याद दिलाया। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने तंज कसते हुए लिखा कि पहले पुराना हिसाब तो क्लियर कर दो मालिक’। अब खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
UPA सरकार में हमने विकास कार्यों के लिए बिहार को 1 लाख 44 हज़ार करोड़ की धनराशि दिलाई। 60 हज़ार करोड़ का रेल कारखाना दिया। हमारे दिए पैसे से नीतीश ने मुँह चमकाया, ख़ुद NDA में थे बिहार को फूटी कौड़ी नहीं दिलाई। विकास कार्यों में हमने कभी संकीर्ण राजनीति नहीं की। #industryinbihar pic.twitter.com/TTGECRZ4Nk
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 20, 2020
कोरोना संकट के दौरान भी लालू खूब एक्टिव हैं और अपने राजनीति विरोधियों पर हमलावर है। लालू ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘यूपीए सरकार में हमने विकास कार्यों के लिए बिहार को 1 लाख 44 हजार कारोड़ की धनराशि दिलाई। 60 हजार करोड़ का रेल कारखाना दिया। हमारे दिए पैसे से नीतीश ने मुंह चमकाया, खुद एनडीए में थे बिहार को फूटी कौड़ी नहीं दिलाई। विकास कार्यों में हमने कभी संकीर्ण राजनीति नहीं की। लालू ने अपने ट्वीट के साथ अपना एक पुराना वीडियो भी पोस्ट किया है।
Comments are closed.