सिटी पोस्ट लाइव :आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 3 साल के बाद बिहार आने वाले हैं. शुक्रवार को आरजेडी विधायक दल की बैठक के बाद विधायक भाई वीरेंद्र ने बताया कि लालू प्रसाद यादव 20 अक्टूबर को पटना आएंगे. उन्होंने कहा कि लालू यादव पटना पहुंचते ही एक बार फिर से पूरे जोश के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा उपचुनाव 2021 के लिए कुशेश्वर स्थान एवं तारापुर सीट पर चुनाव प्रचार के संबंध में राष्ट्रीय जनता दल ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पहले तो दूसरे नंबर पर तेजस्वी यादव का नाम है. लालू प्रसाद यादव उपचुनाव में अपने संबोधन से कार्यकर्ताओं के बीच जोश भरने का काम करेंगे और जनता से वोट मांगने भी जाएंगे.
गौरतलब है कि लालू यादव के बड़े बेटे और विधायक तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी का नाम लिए बगैर कहा था कि लालू यादव को दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया है. तेज प्रताप यादव का आरोप है कि आरजेडी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देखने वाले लोग लालू यादव को दिल्ली से पटना वापस नहीं आने दे रहे हैं. उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में ही कैद करके रखा गया है. तेज प्रताप ने छोटे भाई का खुलकर नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा कि सभी ये बात जानते हैं कि पटना में लालू यादव जिस घर में रहते थे, उसके दरवाजे हमेशा खुले रहते थे. अब उस घर का दरवाजा हमेशा बंद रहता है. घर के बाहर रस्सी लगा दी जाती है. हालांकि, लालू यादव ने खुद तेज प्रताप के इस आरोप को सिरे से नकार दिया था.
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर रष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक दल की बैठक में तेज प्रताप यादव शामिल नहीं हुए . उनकी अनुपस्थिति पर पार्टी विधायक भाई विरेंद्र ने कहा कि एक एमएलए के तौर पर तेज प्रताप को बैठक में शामिल होना चाहिए था. भाई विरेंद्र ने कहा कि बैठक के दौरान पार्टी की ओर से दी गई जिम्मेदारियों को निभाना विधायकों कर्तव्य है. फिर चाहे हो कोई भी क्यों न हो. विधायक दल की बैठक को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया.
Comments are closed.