सिटी पोस्ट लाइव : इस वक्त बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ा फैसला ले लिया है। लालू यादव ने कह दिया है कि आरजेडी बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी। दोनों ही सीटों पर तैयारी करने का आदेश उन्होंने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को दे दिया है। साथ ही साथ एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को भी उन्होंने बड़ा मैसेज भेजा है।
आज लोजपा अध्यक्ष व सांसद श्री चिराग पासवान जी एवं राजद राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक जी एक मुलाक़ात। pic.twitter.com/0JEMgBgVWp
— Shyam Rajak ( श्याम रजक ) (@ShyamRajakBihar) September 28, 2021
दरअसल लालू यादव के फैसले के बारे में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने जानकारी दी है। श्याम रजक ने आरजेडी सुप्रीमो से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने उपचुनाव में दोनों ही सीटों पर तैयारी करने का आदेश दे दिया है। पार्टी सुप्रीमो ने कहा है कि दोनों ही सीटों पर आरजेडी अपने उम्मीदवार उतारेगी।
आज बिहार के कांग्रेस प्रभारी श्री भक्त चरण दास जी एवं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक जी के साथ दल की मजबूती के लिए एक मुलाकात व विचार-विमर्श करते हुए। pic.twitter.com/0c3s16AVA4
— Shyam Rajak ( श्याम रजक ) (@ShyamRajakBihar) September 29, 2021
साथ ही साथ चिराग पासवान के लिए भी लालू यादव ने बड़ा मैसेज श्याम रजक के जरिए दिया है। लालू यादव ने कहा है कि चिराग पासवान बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान में होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन को अपना समर्थन दें । आपको बता दें कि लालू यादव से मुलाकात के पहले पार्टी महासचिव श्याम रजक ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की थी और इसके बाद वे बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास से भी मिले हैं।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की दो सीटों -तारापुर एवं कुशेश्वरस्थान के लिए उपचुनाव का एलान होते ही विपक्षी गठबंधन में दावेदारी को लेकर रस्साकशी चल रही है । महागठबंधन के मुख्य घटक दल आरजेडी ने दोनों सीटों पर अपना दावा किया है जबकि आम चुनाव में कुशेश्वरस्थान सीट गठबंधन में कांग्रेस के हिस्से में गई थी जबकि तारापुर से आरजेडी उम्मीदवार दिव्या प्रकाश ने पूर्व मंत्री और दिवंगत जेडीयू नेता मेवालाल चौधरी को कड़ी चुनौती दी थी। अब लालू यादव के बयान के बाद ये माना जा सकता है कि कांग्रेस और आरजेडी के बीच इस पर सहमति बन गयी है।
Comments are closed.