City Post Live
NEWS 24x7

20 अक्टूबर को पटना आएंगे लालू, राजद विधायक दल की बैठक में उपचुनाव की रणनीति पर हुई चर्चा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: तारापुर और कुशेश्वरस्थान की दो खाली सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर राजद की गतिविधियां काफी तेज हो गयी है. पार्टी के नेता व कार्यकर्ता लगातार उपचुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं और अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने की होड़ में जुट गए हैं. इस बीच खबर सामने आ रही है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव 20 अक्टूबर को बिहार आने वाले हैं. कल ही राजद के द्वारा उपचुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गयी है.

जिसमें लालू यादव का नाम भी शामिल है. आज ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा राजद दल के विधायकों की बैठक बुलाई गयी थी. इस बैठक में उपचुनाव को लेकर की रणनीति बनायीं गयी और इस पर चर्चा भी की गयी. वहीं, इस दौरान राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई बिरेंद्र ने कहा कि, लालू प्रसाद यादव 20 अक्टूबर को पटना आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, लालू यादव तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार करेंगे.

इस बात की घोषणा होते ही राजद के विधायक और नेताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी. वे सभी उत्साहित हो गए. बात अदें कि, लालू यादव के प्रचार-प्रसार में शामिल होने की खबर पहले ही सामने आई थी, जिसके बाद से आने वाले दिनों में राजनीति में कुछ बड़ा और अलग होने के कयास लगाये जा रहे थे. बता दें कि, लालू यादव फिलहाल दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य का लाभ ले रहे हैं. वहीं, आज की बैठक में सभी नेताओं और विधायकों उपचुनाव में जीत दिलाने को लेकर रणनीति पर चर्चाएं की गयी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.