सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले को लेकर आखिरकार आज झारखंड हाईकोर्ट द्वारा जमानत मिल ही गयी. वहीं इस खबर से लालू परिवार और राजद कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है. उनके यह बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इसी क्रम में राजद के ट्विटर हैंडल से एक संदेश भी जारी किया गया है. दरअसल, लालू यादव को बेल तो मिली लेकिन किसी तरज का जश्न नहीं मनाया जायेगा.
राजद के ट्वीटर हैंडल के जरिये लिखा गे कि,”आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी को ज़मानत मिली। सम्मानित शुभचिंतकों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से करबद्ध प्रार्थना है कि सभी कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही रहे। किसी प्रकार का कोई भी जश्न नहीं मनाए।” बता दें कि, कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. वहीं इस ख़ुशी की खबर के बाद राबड़ी आवास के बाहर कार्यकर्ताओं का भीड़ जमा होना जाहिर सी बात है.
सम्मानित शुभचिंतकों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से करबद्ध प्रार्थना है कि सभी कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही रहे। किसी प्रकार का कोई भी जश्न नहीं मनाए।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 17, 2021
लेकिन, कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राजद के तरफ से यह फरमान जारी किया गया है. वहीं अन्य ट्विटर के जरिये लिखा कि, “आपसे विशेष आग्रह है कि पटना स्थित आवास पर किसी भी प्रकार की कोई भीड़ जमा नहीं करे। माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी जी कोरोना गाइडलाइनस के चलते विगत कई दिनों से मुलाक़ातियों से नहीं मिल रहे है।”
Comments are closed.