City Post Live
NEWS 24x7

‘हाथ’ के साथ हुए कीर्ति आजाद, बीजेपी छोड़ थामा कांग्रेस का दामन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

हाथ’ के साथ हुए कीर्ति आजाद, बीजेपी छोड़ थामा कांग्रेस का दामन

सिटी पोस्ट लाइवः दरभंगा से बीजेपी सांसद कीर्ति झा आजाद ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांग्रेस में शामिल होने की जानकारी कीर्ति आजाद ने पहले हीं मीडिया को दी थी। उन्होंने ट्वीट कर भी कांग्रेस में शामिल होने की जानकारी दी थी। आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली। कीर्ति आजाद को कांग्रेस की सदस्यता पहले ही लेनी थी लेकिन पुलवामा हमले के बाद उन्होंने इस तिथि को आगे बढ़ाते हुए 18 फरवरी को कांग्रेस ज्वाइन करने का ऐलान किया था. इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट कर दी थी. कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद कीर्ति ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा, आज सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुझे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई मैंने मिथिला की परंपरा में उनको मखाना की माला, पाग, चादर से सम्मानित किया।

मालूम हो कि कीर्ति आजाद बिहार के दरभंगा से सांसद हैं. कीर्ति आजाद दरभंगा से 1999, 2009 और 2014 में दरभंगा के सांसद चुने गए. दरभंगा को अपनी कर्मभूमि चुनने के पीछे बड़ी वजह ये थी कि यहां उनका ससुराल है. इस बात का उनको फायदा भी मिला और तीन बार दरभंगा के सांसद बने.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.