बिजली,पानी की समस्या के समाधान के बजाय सरकार पेट पचकाओ दिवस की तैयारी में जुटी है : कांग्रेस
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा है कि राजधानी सहित पूरे राज्य में पानी, बिजली गंभीर समस्या का रूप लेता जा रहा है और सरकार समाधान के बजाय पेट पचकाओं दिवस (21जून) की तैयारी में लग गयी है। आलोक दूबे ने कहा कि पानी के लिए राजधानी रॉंची में लोग एक दूसरे को मरने-मारने पर उतारू हो गये हैं और सरकार धन्यवाद यात्रा कर रही है। पिछले दो-तीन महीने से पूरे राज्य में बिजली-पानी के लिए हाहाकार मची हुई है, लोग त्राहिमाम कर रहे हैं और सरकार के कान में जूॅं नहीं रेंग रही है। चुनाव के दौरान या चुनाव के बाद एक दिन भी पानी-बिजली को लेकर सरकार की ओर से कोई प्रयास नहीं किया गया, यहॉं तक कि एक बैठक तक नहीं की गई जो सरकार की अकर्मण्यता व लापरवाही को दर्षाता है। पूरा महकमा को या तो विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगा दिया गया है और नहीं तो 21 जून की तैयारी में लगा दिया गया है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेष कॉंग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कल रात भुईयॉं टोली में पानी के लिए चाकूबाजी कोई एक दिन का परिणाम नहीं है, लोगों को अगर पानी नहीं मिलेगा तो स्थितियॉं विस्फोटक हो रही है और प्रषासन व सरकार जष्न मनाने में व्यस्त है। पानी के लिए दुनिया में होने वाली युद्ध की पृश्ठभूमि झारखण्ड में रघुवर दास के षासनकाल में तैयार हो रही है। कॉंग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि अभी भी वक्त है गंभीर स्थिति को ठीक करने की। त्वरित, अल्पकालीन और दीर्घकालिक उपाय करके पानी की कमी की समस्या से निपटने की तैयारी करनी चाहिए। चौबीस घंटे के अन्दर पानी और बिजली की समस्या दूर किया जाए और लोगों को राहत दिया जाए। पेड़ लगाने का काम युद्ध स्तर पर होना चाहिए और एक नया मंत्रालय का निर्माण होना चाहिए-ग्रो ट्री विभाग।
Comments are closed.