हावर्ड ने बुलाया है, अमेरिका जाएंगे प्रशांत किशोर
सिटी पोस्ट लाइवः राजनीति के रणनीतिकार रहे और अब जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर अमेरिका जा रहे हैं। दरअसल प्रशांत किशोर को अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी से बुलावा आया है। अमेरिका के प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के वार्षिकोत्सव के दौरान 16 और 17 फरवरी 2019 को कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. हार्वर्ड इंडिया कांफ्रेंस का आयोजन अमेरिका के बोस्टन शहर में आयोजित किया जाएगा. इसी कांफ्रेंस में प्रशांत किशोर लेक्चर देने हॉवर्ड जाएंगे. बता दें कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के वार्षिकोत्सव के दौरान लेक्चर देने के लिए भारत के अलग-अलग क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. जिसमें कई लोग सम्मलित होंगे.हार्वर्ड इंडिया कांफ्रेंस में प्रशांत किशोर के अलावा आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली को भी आमंत्रण मिला है. जिसमे ये सभी लोग शामिल होंगे.बोस्टन में आयोजित होने वाले इस लेक्चर में मजदूर किसान शक्ति संगठन की संस्थापक अरुणा राय, लोकसत्ता पार्टी के संस्थापक व अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण, शाओमी के सीईओ मनु जैन, योर स्टोरी आइएनसी की सीईओ श्रद्धा शर्मा, फिल्म निर्देशक पी रंजीत और पूर्व आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियन भी शामिल होंगे.
आपको बता दें कि पाॅलटिक्स में ‘पीके’ के नाम से मशहूर प्रशांत किशोर को एक सफल राजनीतिक रणनीतिकार माना जाता रहा है। 2014 के लोकसभा चुनावो में बीजेपी के चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के चुनावी रणनीतिकार की भूमिका निभाई। प्रशांत किशोर को बिहार के सीएम सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का खासा करीबी माना जाता है। जेडीयू में शामिल होने के कुछ हीं दिनों के भीतर नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया था।
Comments are closed.