City Post Live
NEWS 24x7

मथुरा में शराब और मांस की बिक्री पर लगी रोक के फैसले का HAM ने किया स्वागत, कही यह बात

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: कल जन्माष्टमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लिया. जिसके मुताबिक, उन्होंने मथुरा के सात तीर्थ स्थलों में मांस और शराब पर पूरी तरह से बैन करने का फैसला लिया. वहीं, इस फैसले का हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने स्वागत किया है. दरअसल, इस मामले में हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने अपना बयान देते हुए कहा कि, योगी जी के मथुरा में शराब,मांस बिक्री के रोक के फैसले का हम स्वागत करती है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, योगी आदित्यनाथ ने साबित कर दिया है कि वे किसी भी तरह नशे के पक्षधर नहीं हैं. इसके साथ ही दानिश रिजवान ने योगी जी का निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी के फैसले के निर्णय से प्रभावित बताया. कहा कि, नीतीश कुमार के विज़न ने ये स्पष्ट कर दिया है कि बिहार जो पहले सोचता है, उसके बाद पूरा देश और दुनिया सोचती है. साथ ही उन्होंने अन्य राज्यों में भी पूर्ण शराबबंदी लागू करने की अपील की है. तभी एक मजबूत और सशक्त भारत का निर्माण हो पायेगा.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में थे. इस दौरान उन्होंने वहां के लोगों को आश्वस्त किया है कि श्री कृष्ण की भूमि मथुरा के वृंदावन, गोवर्धन, नंद गांव, बरसाना, गोकुल, महावन एवं बलदेव में मांस और मदिरा के खरीद-फरोख्त पर पूरी तरीके से रोक रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन को अहम निर्देश भी दिया है ताकि इस पर पूरी तरह से रोक लग सके.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.