City Post Live
NEWS 24x7

राबड़ी के निशाने पर थे नीतीश, ‘बाढ़ से लोग बेहाल, नीतीश हवाई सर्वेक्षण में व्यस्त हैं’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

राबड़ी के निशाने पर थे नीतीश, ‘बाढ़ से लोग बेहाल, नीतीश हवाई सर्वेक्षण में व्यस्त हैं’

सिटी पोस्ट लाइवः सोमवार को विधानपरिषद में विरोध के दौरान राबड़ी ने सरकार पर हमला बोला को और कहा कि बिहार में बाढ़ से लोग परेशान है. लोगों की मौते हो रही कई तटबंध टूटने से कई लोग बह गए हैं, लेकिन नीतीश कुमार केवल हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं.आपको बता दे कि बिहार में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जल स्तर अपने उफान पर है. बिहार में बाढ़ से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन सरकार छुपी साधे है.बिहार के 8 जिले बाढ़ से प्रभावित है राबड़ी ने नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा कि उनको बाढ़ की स्थिति सड़क मार्ग से जाकर देखना चाहिए. वह सड़क से प्रभावित इलाकों में जाएंगे तभी तो हकीकत का पता चलेगा. उन्‍होंने आरोप लगाया कि बिहार में तटबंधों के नाम पर पैसों की लूट हुई है.

तटबंध सिर्फ मिट्टी और बालू से बनाए गए हैं, जबकि हमारे समय मे पिच से तटबंध बनता था.राबड़ी देवी ने पिछली साल हुई घटना पर चुटकी लेते हुए कहा कि बिहार में कभी चूहा तटबंध तोड़ देता है तो कभी चूहा शराब भी पी जाता है. इससे पहले सदन में राजद के सदस्यों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान राजद नेताओं ने श्बाढ़ के नाम पर लूट बंद करो के नारे लगाए. साथ ही जल संसाधन मंत्री पर विफलता का आरोप लगाया. राजद के इस विरोध में कांग्रेस भी साथ दिखी एकसाथ दिखी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.