गिरिराज का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- बाढ़ एवं बारिश की आपदा नहीं कुव्यवस्था है
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में भरी बारिश के कारण जल प्रलय की स्थिति पैदा हो गई है. राज्य सरकार लगातार दावा कर रही है कि हम जल्द से जल्द सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएंगे. जो लोग घरों में फंसे हैं उनतक खाना और पानी की राहत पहुंचाएंगे. लेकिन इसके बावजूद सारी कोशिशें नाकाफी साबित हो रही है. इसी को लेकर एक बार फिर भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की कमियों ने ही जनता को तकलीफ पहुंचाया है. यह प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि राज्य सरकार की कुव्यवस्था का परिणाम है. गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने में सरकार विफल रही है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि बाढ़ एवं बारिश की आपदा से जनता परेशान है, लेकिन प्रशासन के लिए उत्सव का माहौल बना हुआ है. बाढ़ की आड़ में लूट-खसोट होती है. बता दें कि एक दिन पहले ही बिहार सरकार को निशाने पर लिया था. भारी बारिश के बाद पटना की हालत को लेकर उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं चूक तो राज्य सरकार से हुई है. गौरतलब है कि बिहार में बारिश से अब तक 43 लोगों की मौत हुई है. लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव का काम जारी है, लेकिन अभी भी पटना समेत कई इलाकों में हजारों की संख्या में लोग बाढ़ में फंसे हैं. पटना में एयरफोर्स हेलीकॉप्टर को भी राहत के काम में लगाया गया है.
Comments are closed.