एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः एनडीए से नाराज हैं भूमिहार, लालू-नीतीश के बीच की लड़ाई है जहानाबाद
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू नेता रामजतन सिन्हा ने जहानाबाद की चुनावी लड़ाई को लालू-नीतीश के बीच की चुनावी लड़ाई बताया है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए रामजतन सिन्हा ने कहा कि यह ठीक है कि वाजिब प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से भूमिहार समाज में एनडीए को लेकर नाराजगी है लेकिन हमलोगों को समझा रहे हैं कि जहानाबाद की लड़ाई लालू और नीतीश के बीच की लड़ाई है। जहानाबाद को तय करना है कि वे लालू को चुनेंगे जो जंगलराज के प्रतीक रहे हैं या नीतीश को चुनेंगे जिसके आने के बाद शांति और सुरक्षा का माहौल बना है।
उन्होंने कहा कि जहानाबाद के लोगों को वास्तविकता का अहसास कराएंगे। जहानाबाद ने दो दर्जन से ज्यादा नरसंहार का दंश झेला है। जिस दिन मुख्यमंत्री बने थे उस दिन भूमिहारों के घर दिवाली मनी थी। जहानाबाद के लोगों को लालू और नीतीश में से किसी एक को चुनना है इसलिए जहानाबाद नीतीश कुमार को हीं चुनेगा। यह ठीक है कि भूमिहार नाराज हैं लेकिन धारा के सहारे तो कोई भी नाव चला लेता है, जो धारा के विपरीत नाव चलाता है वही असली नाविक होता है।
Comments are closed.