अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है: लुईस मरांडी
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका : पंचायत राज संसाधन केन्द्र कोर्ट परिसर में कल्याण विभाग की ओर से सोमवार को अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा, दिव्यांग युवा एवं युवतियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने को लेकर ऋण एवं परिसम्पत्ति वितरण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह का उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करती हुई मंत्री डॉ मरांडी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचना है। ऋण योजना को कल्याण विभाग के माध्यम से चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि 2007 में इस योजना को किसी कारणवश बंद कर दिया गया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस योजना को पुनः आरम्भ किया गया। इस ऋण योजना के माध्यम से बिना किसी गारंटर के 50 हजार तक की ऋण कल्याण विभाग में आवेदन देकर प्राप्त कर सकते हैं। इस ऋण के माध्यम से दिए राशि से स्वयं किसी व्यवसाय प्रारंभ कर जीवनस्तर में सुधार ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि 6 महीने तक के लिए यह ऋण का कोई भी ब्याज नहीं लिए जाने का प्रवधान है। दिव्यांगों को भी इस योजना के तहत जोड़ा गया है, जिससे वह भी इस योजना के माध्यम से ऋण लेकर कोई व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऋण का ससमय वापसी करने पर बड़ी राशि का ऋण लेने के हकदार होंगे। मौके पर डीडीसी वरुण रंजन ने ऋण योजना के माध्यम से प्राप्त राशि का सदुपयोग को प्रेरित किया। इस अवसर पर रांची से आयी सहकारिता सचिव संगीता शरन ने सरकार के द्वारा ऋण योजना के माध्यम से स्वरोजगार जोड़ना लक्ष्य बताया। समारोह के दौरान 200 लाभुकों के बीच ऋण का वितरण किया गया।
Comments are closed.