सदन में नियोजित शिक्षकों के हड़ताल ख़त्म करवाने की मांग, सरकार करे बात
सिटी पोस्ट लाइव : आज विधानसभा सत्र के दसवें दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने नियोजित शिक्षकों के हड़ताल को खत्म करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों से बातचीत करे और इसे खत्म करे. बिहार विधान परिषद में शून्यकाल के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने यह मांग उठाई. बीजेपी सदस्य नवल किशोर यादव समेत कई अन्य सदस्यों ने सदन में यह मांग उठाया कि सरकार तत्काल हड़ताली शिक्षकों से बातचीत करे.
उन्होंने कहा कि शिक्षक पिछले 20 दिनों से हड़ताल पर हैं. शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. यही नहीं जब सरकार ने वेतन बढाने की मांग को स्वीकार किया है तो फिर उनसे बातचीत करने में क्या हर्ज है. सरकार को तत्काल बातचीत करने का प्रस्ताव देना चाहिए. क्योंकि लाखों नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से बिहार की छवि ख़राब हो रही है.
गौरतलब है कि नियोजित शिक्षकों की हड़ताल की वजह से बिहार सरकार हलकान है. वेतनमान में बढ़ोतरी के आश्वासन के बावजूद नियोजित शिक्षक हड़ताल वापस लेने को तैयार नहीं हैं. नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से हीं हड़ताल पर हैं जिसके कारण सरकारी स्कूलों में शिक्षण कार्य पूरी तरह से ठप है. हड़ताल की वजह से इंटर और मैट्रिक परीक्षा की कॉपी जांच पर भी असर पड़ रहा है.
Comments are closed.