औरंगाबाद से ताल ठोंकना चाहते हैं कांग्रेस विधायक अवधेश सिंह, बोले-‘जनता चाहती है मैं चुनाव लड़ूं’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार सरकार के पूर्व पशुपालन मंत्री और कांग्रेस के वजीरगंज से विधायक अवधेश कुमार सिंह ने औरंगाबाद सीट पर अपना दावा ठोंक दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबरों के मुताबि क अवधेश कुमार सिंह औरंगाबाद सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि लोग चाहते हैं कि मैं इस सीट से चुनाव लड़ूं। उन्होंने बताया कि स्थानीय जनता की मांग पर उन्होंने ये दावेदारी की है. यह पूछे जाने पर कि महागठबंधन में औरंगाबाद सीट नहीं मिलती है, तो क्या वह क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि वह आलाकमान के फैसले पर ही चुनाव लड़ेंगे. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में नहीं उतरेंगे.
अपनी दावेदारी पर बात करते हुए कांग्रेस विधायक अवधेश कुमार सिंह ने कहा, ‘औरंगाबाद लोकसभा सीट में गया जिले की तीन विधान सभा सीटें शामिल हैं. इसीलिए इस लोकसभा सीट पर गया जिले का शेयर बनता है. मैं 5 बार विधायक रह चुका हूं, इसीलिए कार्यकर्ताओं की सोच है कि हम भी उम्मीदवार हो सकते हैं. अगर हाई कमान का आदेश होगा तो हम भी चुनाव लड़ सकते हैं. पटना में हुई पीएम नरेंद्र मोदी की रैली पर कांग्रेस विधायक ने निशाना साधा. कांग्रेस विधायक अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए की रैली फ्लॉप रही.
Comments are closed.