सिटी पोस्ट लाइव: आज केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के द्वारा लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि LJP कार्यालय में आयोजित की गयी. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान भी पहुंचे. दोनों ने स्वर्गीय रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम और राज्यपाल के साथ शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के समेत अन्य नेता भी पहुंचे. बता दें कि, पशुपति पारस के द्वारा तमाम बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है. वहीं, सीएम और राज्यपाल के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर दी गयी है.
बता दें कि, आज स्वर्गीय रामविलास पासवान की पुण्यतिथि जहां केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के द्वारा पटना में मनाई जा रही है तो वहीं, दिल्ली में जमुई के सांसद व स्वर्गीय रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के द्वारा भी मनाई जा रही है. चाचा पशुपति पारस के द्वारा आज भतीजे चिराग पासवान को भी आमंत्रित किया था लेकिन, चिराग पासवान पटना नहीं आयेंगे. वे दिल्ली में ही स्वर्गीय रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मना रहे हैं.
वहीं यह भी बता दें कि, स्वर्गीय रामविलास पासवान की जब पटना में बरसी मनाई गयी थी. तब चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार से मिलने की कई कोशिशें की थी लेकिन, उन्हें मिलने का मौका नहीं मिला था. फिर भी चिराग पासवान ने उन्हें मीडिया के माध्यम से आमंत्रित किया था. वहीं, अब पशुपति पारस द्वारा पुण्यतिथि आयोजित की गयी है तो इस मौके पर सीएम समेत राज्यपाल और शिक्षा मंत्री ने भी शिरकत किया है. बता दें कि, कुछ दिन पहले तक ही चाचा पारस और भतीजे चिराग के बीच पार्टी के नाम और चिह्न को लगातार तनातनी बनी हुई थी. वहीं, चुनाव आयोग की तरफ से दोनों को अलग-अलग नाम और चिह्न आवंटित कर दिया हैं.
Comments are closed.