बीजेपी नेता भूपेन्द्र यादव का तेजस्वी से सवाल-‘का हो तेजस्वी बाबू समाजवाद ऐही तरे आई?
सिटी पोस्ट लाइवः बीजेपी नेता भूपेन्द्र यादव आज तेजस्वी यादव पर हमलावर थे। समाजवाद को ल ेकर उन्होंने तेजस्वी यादव से भोजपुरी में सवाल पूछा। उन्होंने पूछा कि का हो तेजस्वी बाबू समाजवाद ऐही तरे आई? भूपेन्द्र यादव ने अपने ट्वीट के जरिए यह निशाना साधा है। हार बीजेपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव ने तेजस्वी यादव पर अबतक का सबसे बड़ा हमला बोला है। बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने तेजस्वी यादव से सवाल किया कि जिस शहाबुद्दीन ने पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या करवाई,जिस पर छात्र नेता चंद्रशेखर के हत्या के आरोप हों उसके परिवार को राजद का टिकट देकर आप कैसा न्याय कर रहे हो ?
भूपेन्द्र यादव ने ट्वीट कर तेजस्वी पर निशाना साधा और पूछा कि यह कैसा न्याय है?बीजेपी प्रभारी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि -पत्रकार राजदेव रंजन यादव व छात्रनेता चंद्रशेखर श्चंदूश् की हत्या के आरोपी के परिवार को त्श्रक् से टिकट देकर चंदू की माँ व राजदेव की पत्नी से कैसा न्याय कर रहे त्श्रक् नेता? गोरख पांडेय ठीके लिखे- लाठी से आई, गोली से आई, समाजवाद बबुआ धीरे-धीरे आई! का हो तेजस्वी बाबू, समाजवाद एहि तरे आई?
पत्रकार राजदेव रंजन यादव व छात्रनेता चंद्रशेखर 'चंदू' की हत्या के आरोपी के परिवार को RJD से टिकट देकर चंदू की माँ व राजदेव की पत्नी से कैसा न्याय कर रहे RJD नेता?
गोरख पांडेय ठीके लिखे- लाठी से आई, गोली से आई, समाजवाद बबुआ धीरे-धीरे आई!
का हो तेजस्वी बाबू, समाजवाद एहि तरे आई ?
— Chowkidar Bhupender Yadav (@byadavbjp) May 3, 2019
आपको बता दें कि चंदा बाबू के बेटों की निर्मम हत्या मामले में राजद नेता शहाबुद्दीन जेल में सजा काट रहे हैं। शहाबुद्दीन के चुनाव नहीं लड़नें की स्थिति में राजद पिछले तीन लोकसभा चुनाव से उनकी पत्नी हिना शहाब को टिकट देकर सीवान के रण में उतार रही है। एक बार फिर से शहाबुद्दीन की पत्नी राजद के टिकट पर सीवान से चुनाव लड़ रही है। इसके बाद बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है कि तेजस्वी जी आपका यही समाजवाद है ?
Comments are closed.