बीजेपी विधायक भी देंगे पार्टी को झटका, कर सकते हैं इस्तीफे का एलान
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में एनडीए को उनके हीं सिपाहसलार लगातार झटका दे रहे हैं। पहले बीच चुनाव में सीतामढ़ी से जदयू उम्मीदवार ने बीच चुनाव में उम्मीदवारी वापस ले ली बाद में जेडीयू ने सुनील कुमार पिंटू को उम्मीदवार बनाया, फिर सीतामढ़ी के हायाघाट से जेडीयू विधायक अमरनाथ गामी ने भी पार्टी और विधायिकी छोड़ने का एलान कर दिया है और अब खबर आ रही है कि बीजेपी के एक विधायक भी पार्टी को झटका देने जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक जदयू के बाद अब बीजेपी को भी बड़ा झटका लग सकता है। बीजेपी के बगहा से विधायक राघव शरण पांडे 1 मई को बड़ा ऐलान कर सकते हैं ।उन्होंने कहा है कि क्षेत्र के लोगों के असंतोष को देखते हुए कल यानी 1 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा एलान करेंगे। दरअसल वे इस बार लोकसभा का टिकट चाहते थे। हालांकि खबर तो यह भी थी कि वे टिकट के लिए कांग्रेस का भी दरवाजा खटखटाया था।
दिल्ली में बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से भी उनकी मुलाकात हुई थी, लेकिन कांग्रेस ने भी उन्हें बाल्मिकीनगर से टिकट नहीं दिया। वे टिकट को लेकर काफी प्रयास में थे, लेकिन उन्हें लोकसभा का टिकट नहीं दिया गया। अब आर एस पांडे कल अपने आवास पर दिन के 1:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया है। खबर तो यही है कि वह बीजेपी को बड़ा झटका दे सकते हैं और पार्टी छोड़ने का एलान कर सकते हैं।
Comments are closed.