NRC पर JDU-BJP में घमाशान, सुशील मोदी ने कहा-दोनों दलों में मतभिन्नता स्वाभाविक.
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में बीजेपी-जेडीयू के बीच NRC को लेकर घमाशान मचा हुआ है.लेकिन बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी एनआरसी को लेकर दो दलों के बीच मचे घमाशान को मामूली मतभिन्नता का मामला बता रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के व्यापक हित में बीजेपी-जेडीयू साथ हैं लेकिन दूसरे राज्यों में दोनों अलग अलग चुनाव लड़ते रहे हैं. दोनों दल संसद के भीतर और बाहर राष्ट्रीय मुद्दे पर अलग-अलग राय भी प्रकट रहे हैं. यदि दो दलों का विलय नहीं, सिर्फ मुद्दा आधारित गठबंधन हुआ है, तो मतभिन्नता स्वाभाविक है.
सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग इस मतभिन्नता को मन-भेद साबित करना चाहते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि जब गठबंधन को प्रभावित किये बिना धारा 370 और राम मंदिर जैसा जटिल मुद्दा सुलझ सकता है, तब हम आगे भी जो मुद्दे आएंगे, उनका हल करते रहेंगे.बिल्लियों के भाग्य से छींके नहीं टूटते.उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेडीयू गठबंधन बीस साल पुराना होनेवाला है. दोनों दल कुछ मुद्दों पर मतभेद के बावजूद विकास के रोडमैप पर पूरी तरह एकमत और एकाग्रता के साथ काम हो रहा है.गठबंधन की सरकार ने बिहार में गरीबी दूर की है और पिछडों को न्याय मिला है. सुशील मोदी ने कहा कि इसी गठबंधन की बदौलत बिहार का विकास हुआ.एनडीए सरकार में राज्य का बजट यदि 36000 करोड़ से बढ़ कर 1 लाख 77 हजार करोड़ तक पहुंचा है, तो क्या यह बिना आपसी समझदारी के ही संभव हुआ है?
Comments are closed.