भय पैदा करने के लिए भाजपा विपक्षी नेताओं को करवा रही है गिरफ्तार : हेमंत सोरेन
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन और झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को धनबाद सर्किट हाउस में आपस में बातचीत की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में हेमंत ने कहा कि वे पार्टी के बदलाव यात्रा के दौरान धनबाद पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार विपक्ष में भय पैदा करने के लिए नेताओं को गिरफ्तार करवा रही है। हेमंत ने कहा कि बिना वारंट पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की की गिरफ्तारी गलत तरीके से हुई है। विधानसभा चुनाव में अपनी हार को देखते हुए भाजपा इस प्रकार की ओछी राजनीति कर रही है।
भाजपा सत्ता के बल पर विपक्ष को दबाना चाहती है
झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा सत्ता के बल पर विपक्ष को दबाना चाहती है। एसीबी द्वारा बुधवार को बंधु तिर्की को गिरफ्तार किये जाने के सवाल पर बाबूलाल ने कहा कि बंधु तिर्की कोई चोर या भगोड़ा नहीं हैं कि उन्हें उस तरीके से गिरफ्तार किया गया। सभी दलों को मिलकर इससे निपटने की कोशिश करनी चाहिए।
Comments are closed.