सिटी पोस्ट लाइव :एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान को मनाने में बीजेपी जुट गई है.रविवार की शाम दिल्ली में चिराग पासवान से मिलने बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव पहुंचे.उन्होंने चिराग पासवान के साथ बैठकर लम्बी बातचीत की.सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान ने अपनी नाराजगी की वजहों से भूपेंद्र यादव को अवगत कराया.भूपेंद्र यादव ने उन्हें आश्वस्त किया कि सीटों के बटवारे में उनके साथ न्याय होगा.सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान 12 विधान परिषद् की मनोनीत होनेवाली सीटों में अपनी पार्टी की भागेदारी चाहते हैं.उन्होंने एक सीट की मांग की है.भूपेंद्र यादव ने उनकी मांग पार्टी आलाकमान के सामने रखने का आश्वासन दिया है.
गौरतलब है कि चिराग पासवान पिछले कुछ दिनों से तल्ख़ तेवर अपनाए हुए थे.वो लगातार नीतीश सरकार की घेराबंदी कर रहे थे.अंदरखाने की खबर ये थी कि नीतीश कुमार चिराग पासवान से नाराज चल रहे हैं.वो आधी आधी सीटों के बटवारे की मांग बीजेपी से कर रहे हैं ताकि चिराग पासवान को पिछले विधान सभा में जीतनी सीटें मिली थी उसकी आधी भी इसबार न मिले.सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार 121 सीटों की मांग कर रहे हैं.उनका फार्मूला ये है कि बीजेपी-जेडीयू दोनों को बराबर बराबर सीटें मिले.दोनों दल अपने सहयोगी दलों को अपने हिस्से की सीटें दे जबकि बीजेपी चिराग पासवान के हिस्से की सीट निकालने के बाद आधी आधी सीटों का बटवारा चाहती है.
Comments are closed.