औरंगाबाद में आचार संहिता का उलंघन, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी
सिटी पोस्ट लाइवः उर्जा का काम करता है और कार्यकर्ता हीं नेता की राजनीतिक राह आसान करते हैं लेकिन कई बार यह जोश भारी पड़ जाता है। कुछ ऐसा हीं हुआ औरंगाबाद में। दरअसल औरंगाबाद लोकसभा की सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के नाम की घोषणा के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता और उनके समर्थक जोश में आ गए और सांसद आवास के सामने सड़क पर ही जमकर आतिशबाजी करने लगे ।थोड़ी दूर पर समाहरणालय में आतिशबाजी का शोर डीएम तथा एसपी तक पहुंची फिर क्या वे दोनों पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां सड़क पर बिखरे एवं जले हुये पटाखे और शोर शराबा देखने के बाद डीएम ने इसे आदर्श आचार संहिता उलंघन का मामला बताते हुए प्राथमिकी दर्ज किये जाने आदेश दिया साथ ही सांसद आवास के सामने लगी वाहनों को भी जब्त करने का उन्होंने निर्देश भी दिया।
जिलाधिकारी के आदेश के बाद पुलिस लाइन से पुलिस बल बुलाकर सांसद आवास के बाहर लगी 50 से ज्यादा दुपहिया वाहन गाड़ियों को जप्त कर थाने लाया।जिलाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे शहर में धारा 144 लागू है और किसी को भी इसके उलंघन की इजाजत नही है।
Comments are closed.