सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान सभा सत्र का आज तीसरा दिन है. आज अनंत सिंह सीधे जेल से विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने विधायक पद की शपथ ली. इस दौरान अनंत सिंह ने कहा कि हम हारे नहीं जीते हैं. क्योंकि जनता ने हमें सबसे बड़ी पार्टी बनाई है. यही नहीं उन्होंने NDA पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा और जदयू ने छल से हमें सत्ता से बाहर किया है. उन्होंने पिछले दरवाजे से चाल चलकर हराया है. जनता हमारे साथ है.
लालू यादव के फोन कॉल पर पूछे गए सवाल पर अनंत सिंह ने कहा कि आज तक लालू यादव ने मुझे तो कॉल नहीं किया. न मेरी कभी उनसे बात हुई है. ऐसे में ये कहना कि लालू यादव NDA के विधायकों को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं ये झूठ है. शपथ ग्रहण से पहले बातचीत में अनंत सिंह ने कहा कि कोर्ट से आदेश मिलने के कारण हमे देर हुआ. आज हम शपथ लेंगे और स्पीकर की वोटिंग में शामिल होंगे. स्पीकर कैंडिडेट के बारे में पूछे जाने पर अनंत सिंह ने कहा कि हमे नहीं पता है कि कौन कैंडिडेट हैं पर हमारी पार्टी जिसे स्पोर्ट करेगी हम उसी को वोट देंगे.
जाहिर है अनंत सिंह इनदिनों जेल में हैं. उन्होंने पिछली बार की तरह इस साल भी जेल से ही चुनाव लड़ा और विजयी हुए. मोकामा के बाहुबली कहे जाने वाले अनंत सिंह ने पिछले बार जदयू से हुए खटपट के कारण निर्दलीय चुनाव लड़ा था. वहीं इस बार उन्होंने राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा. बता दें लोकसभा चुनाव में उनकी पत्नी मुंगेर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थी. हालांकि उनकी पत्नी हार जरुर गई थी लेकिन अनंत सिंह का रुतवा महागठबंधन में कायम हो गया था. जिसका फल उन्हें इसबार मिला है.
Comments are closed.