सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी सिमांचल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सेक्यूलर क्रेडेंशियल को आजमाने की तैयारी में है. बीजेपी सिमांचल के अल्प-संख्यक बहुल ईलाकों में जहाँ मोदी लहर में भी बीजेपी की नहीं चल पाई थी, वहां इसबार नीतीश कुमार के जरिये बीजेपी महागठबंधन के पक्ष में अल्पसंख्यकों की होनेवाली गोलबंदी को तोड़ने की कोशिश करेगी. बीजेपी की इस तैयारी से एआईएमआईएम प्रमुख असददुद्दीन ओवैसी वाकिफ हैं. उन्होंने नीतीश कुमार के सेक्यूलर क्रेडेंशियल का हवा निकालने के लिए विशेष योजना बनाई है. इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए अभी तीन दिन पहले ही ओवैशी सिमांचल पहुंचे थे. उन्होंने अपने समर्थकों से मिलकर घर घर जाकर नीतीश कुमार का पोल खोल अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
ओवैशी ने सिटी पोस्ट लाइव से विशेष बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को रोकने के नाम पर वोट लिया और फिर जाकर उसी के साथ सरकार भी बना लिया.उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ सरकार बनाकर नीतीश कुमार ने राज्य की जनता के साथ धोखा किया है. 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड पहुंचे ओवैसी ने कहा कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एआईएमआईएम को नीतीश ने ‘वोट कटवा’ पार्टी बताया था. आज उनकी पार्टी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गोद में बैठ गयी है.अब नीतीश कुमार को बीजेपी वोट कटवा बनाकर सिमांचल में उतरने की तैयारी में है. ओवैशी ने कहा कि अल्पसंख्यक नीतीश कुमार के ढोंग से परिचित हो चुके हैं और जो अभी भी मोहजाल में फंसे हैं, उन्हें उससे बाहर निकालने का काम उनकी पार्टी करेगी.
ओवैशी का नीतीश कुमार और बीजेपी के खिलाफ यह अभियान अल्पसंख्यकों को बहुत रास आ रहा है.सबसे ज्यादा युवा वर्ग इस अभियान से जुड़ रहा है.सैकड़ों नौजवानों की टोली तैयार हो गई है .यह टोली घर घर जाकर नीतीश कुमार के खिलाफ पोल-खोल अभियान चलायेगें . इस अभियान को आगे बढाने के लिए ओवैशी की पार्टी ने एक अच्छा ख़ासा बजट रखा है.
Comments are closed.