26 जून को पटना में एबीवीपी का छात्रसंघ सम्मेलन, भाग लेगें देश के कई दिग्गज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सम्मलेन में शामिल होंगें ,इसको लेकर संशय बना हुआ है.
सिटी पोस्ट लाईव : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 26 जून को पटना में एक बड़ा आयोजन करने जा रहा है. सूबे के सभी विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों और कॉलेज काउंसलर के मार्गदर्शन के लिए सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है. प्रदेश मंत्री सुजीत पासवान के अनुसार सूबे के विभिन्न कॉलेजों में 1044 कॉलेज काउंसलर और 43 सेंट्रल पैनल पदाधिकारी केवल एबीवीपी से निर्वाचित हुए हैं. इस सम्मलेन में देशभर के प्रमुख विश्वविद्यालयों के छात्रसंघ के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. ‘कैंपस में छात्रसंघ की भूमिका एवं दिशा’ विषय पर नवनिर्वाचित छात्र नेताओं का मार्गदर्शन किया जाएगा .कई केंद्रीय मंत्री, सूबे के उपमुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज पूर्ववर्ती छात्रसंघ नेता भी आमंत्रित किए गए हैं.
लेकिन देखनेवाली बात ये होगी कि बीजेपी के इस छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इ इस सम्मलेन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्री भाग लेते हैं कि नहीं.अभीतक मुख्यमंत्री का प्रोग्राम फाइनल नहीं हो सका है.कौन कौन केन्द्रीय मंत्री शामिल हो रहे हैं,उनके नामों का भी खुलासा नहीं हुआ है.गौरतलब है कि योग दिवस के मौके पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों से भी दूरी बनाकर राखी थी.ऐसे में वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सम्मलेन में शामिल होंगें ,इसको लेकर संशय बना हुआ है. आयोजक अभी इस बारे में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.
Comments are closed.