कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की सूची सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पार्टी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह एक फर्जी प्रेस विज्ञप्ति है और इस संदर्भ में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) ने अभी तक कुछ भी जारी नहीं किया है। एआईसीसी के कर्नाटक के प्रभारी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने जारी बयान में कहा, “कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की सूची के संदर्भ में एआईसीसी की फर्जी प्रेस विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होंने कहा, “मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह एक फर्जी प्रेस विज्ञप्ति है और एआईसीसी ने इस संदर्भ में अभी तक कोई भी प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की है। वेणुगोपाल ने कहा, “अब स्क्रीनिंग समिति की बैठकें हो रही हैं और केंद्रीय निर्वाचन आयोग की बैठक के बाद ही इस संदर्भ में कोई सूची जारी की जाएगी।”
I am told a list of Congress candidates for Karnataka Election is under circulation.
The AICC has not approved the list of candidates yet. The “list” under circulation is fake. It has been done to create confusion.
Please don’t patronize products of the #FakeNews factory.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) April 10, 2018
उन्होंने कहा, “अभी तक कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीईसी की कोई बैठक नहीं हुई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा, “मुझे बताया गया है कि कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची वायरल हो रही है। एआईसीसी ने अभी तक उम्मीदवारों की किसी सूची को अनुमति नहीं दी है। जो सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वह फर्जी है। इससे बहुत भ्रम फैल रहा है।”
Comments are closed.