सिटीपोस्टलाईव डेस्क :लातेहार.झारखंड के लातेहार जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए हैं. नक्सलियों की मीटिंग की सूचना पर हेरहंज थानाक्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और इसी दौरान सिकिद और केड़ू के बीच जंगल में जवानों का सामना नक्सलियों की टुकड़ी से हो गया. दोनों ओर से हुई फायरिंग में 5 नक्सली मारे गए.मारे गए नक्सलियों के पास से दो एसएलआर, दो इंसास, एक 315 बोर राइफल और बड़ी संख्या में गोलियां मिली हैं.
एसपी प्रशांत आनंद के अनुसार हेरहंज के जंगलों में काफी संख्या में नक्सलियों के किसी हमले को अंजाम देने के लिए जमा होने की सुचना मिली थी . मंगलवार रात ही पुलिस, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर के जवानों ने उनकी तलाश शुरू की और जब जवान सुबह नक्सलियों के नजदीक पहुंचे तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. 70 नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ शुरू हुई जिसमे 5 नक्सली ढेर हो गए .
Comments are closed.