City Post Live
NEWS 24x7

हैदराबाद मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में असीमानंद समेत सभी आरोपी बरी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्ट लाईव, हैदराबाद के मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत में कोर्ट ने असीमानंद समेत सभी 5 आरोपियों को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है| कोर्ट ने पुख्ता सबूत नहीं होने के आधार पर सभी अारोपियों को आरोप मुक्त कर दिया| अदालत ने कहा कि उनके खिलाफ केस नहीं बनता है| कोर्ट ने पुख्ता सबूत नहीं होने के आधार पर सभी अारोपियों को आरोप मुक्त कर दिया. अदालत ने कहा कि उनके खिलाफ केस नहीं बनता है| इस मामले में लोकेश शर्मा, राजेंद्र चौधरी भी आरोपी बनाये गये थे| अदालत ने एनआइए की दलील को आज मामले की सुनवाई करते हुए खारिज कर दिया| 2007 में हैदराबाद के मक्का मसजिद में संगमरमर की बेंच के नीचे ब्लास्ट हुआ था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गयी थी और कई घायल हुए थे| घटना के वक्ता पांच हजार के करीब लोग वहां मौजूद थे|

 

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.