आकाश .
सिटीपोस्टलाइव: विधान परिषद् के चुनाव के लिए नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन है गुरुवार और अंतिम समय है शाम तीन बजे. तीन बजे के बाद विधान परिषद् के नए सदस्यों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत सभी 11 उम्मीदवार गुरुवार को विधानपरिषद के लिए विधिवत चुन लिए जाने की घोषणा हो जायेगी .इसी दिन शाम साढ़े तीन बजे इन्हें जीत का प्रमाणपत्र भी मिल जाएगा.
जदयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , रामेश्वर महतो और खालिद अनवर को अपना उम्मीदवार बनाया है.भाजपा ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजय पासवान और राजद ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, रामचन्द्र पूर्वे और सैयद खुर्शीद मोहम्मद मोहसिन को जबकि कांग्रेस ने प्रेमचन्द्र मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा हम ने संतोष मांझी को अपना उम्मीदवार बनाया था, जिसे राजद का समर्थन प्राप्त है. किसी अन्य उम्मीदवार के मैदान में नहीं उतरने के बाद इन सारे दलीय उम्मीदवारों की जीत पक्की हो गयी थी और केवल जीत की औपचारिक घोषणा ही बाकी था.
विधानपरिषद चुनाव में जीत के लिए न्यूनतम 21 वोटों की दरकार होती है और इसी के हिसाब से सभी दलों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं इसलिए चुनाव की नौबत नहीं आई .अब विधान परिषद् में जदयू के 32, भाजपा के 22, राजद के 09, कांग्रेस के 03, भाकपा के 02, लोजपा के 02, रालोसपा के 01, हम के 01 पार्षद होंगें.अभी तीन निर्दलीय भी हैं.गौरतलब है इस समय हम का विधानपरिषद में कोई सदस्य नहीं है.अब मांझी के बेटे सदस्य हो जायेगें. का
Comments are closed.