बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट :
सिटीपोस्टलाईव: बेगूसराय में बारात जा रही टाटा407 अनियंत्रित होकर पलट गई ।इस घटना में गाड़ी से दबकर एक बच्चे की मौत हो गई वहीं 8 लोग घायल हो गए। घटना तेघरा थाना क्षेत्र के काजी रसलपुर गांव की है जहाँ बारात हवासपुर गांव से दामोदरपुर जा रही थी तभी काजी रसलपुर के पास देर रात गाड़ी पलट गई । इस घटना में 10 वर्षीय बच्चे गोलू कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा सभी घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है|घटना में घायल दो लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा दिया गया है| वहीँ इस घटना से शादी की ख़ुशी का माहौल गम में बदल गया है|
Comments are closed.