सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर बनाने के लिए पटना सिटी में जल्द ही एक अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर बनाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता आर.के. सिन्हा ने शनिवार को कहा कि लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के लगभग 1 किलोमीटर दूर पटना सिटी स्थित मंगल तालाब के पास जल्द ही ट्रामा सेंटर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस ट्रामा सेंटर में एक आधुनिक ब्लड बैंक के साथ साथ मल्टी डायग्नोस्टिक ओपीडी सुविधा भी उपलब्ध होगी। सिन्हा ने कहा कि ट्रामा सेंटर का निर्माण रेड क्रॉस सोसाइटी की जमीन पर किए जाने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि बख्तियारपुर से लेकर पटना सिटी तक बेहतर कनेक्टिविटी को देखते हुए ट्रामा सेंटर के निर्माण के लिए इस स्थान का चयन किया गया है।
Comments are closed.