सिटीपोस्टलाईव : सोमवार को एकबार फिर से राबड़ी देवी के आवास पर पुरानी सुरक्षा व्यवस्था बहाल हो गई है. गौरतलब है कि पिछले दिनों अचानक बीएमपी के दो दर्जन से ज्यादा कमांडोज को राबड़ी देवी के आवास से हटा लिया गया था जिसको लेकर काफी बवाल हुआ था. राबड़ी देवी और तेजस्वी ने अपने आवास की पूरी सुरक्षा व्यवस्था ही लौटा दी थी.नीतीश कुमार ने दुसरे दिन ही सुरक्षा बहाल कर देने का आदेश दे दिया था लेकिन राबड़ी देवी ने यह कहते हुए सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था कि पहले उन्हें यह बताया जाए कि उनके आवास से क्यूँ और किसके कहने पर सुरक्षा हटाई गयी थी. लेकिन सोमवार को खुद डीजीपी ने राबड़ी देवी से बात कर सुरक्षा वापस लेने का आग्रह किया तो राबड़ी देवी मान गयीं. सोमवार को उनके घर की सुरक्षा व्यवस्था पहले की तरह ही बहाल हो गई .
Comments are closed.