सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर जिले में नवगछिया के रामनगर बिंदटोली गांव के पास कोसी नदी में नाव डूबने से आठ लोगों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि नाव पर कुल 15 लोग सवार थे. इस हादसे के बाद करीब सात लोग किसी तरह तैरकर किनारे तक पहुंचे. बाहर निकले लोगों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है. नौका पर सवार लोग पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र स्थित टोपिया बिंदटोली से शादी समारोह में शरीक होकर वापस लौट रहे थे. बिंदटोली निवासी भिखारी महतो की 27 अप्रैल को शादी थी, जिसमें शरीक होने के लिए नवगछिया के रामनगर बिंदटोली से उनके परिवार वाले पहुंचे थे. शादी मुंगेर जिले के चंडी स्थान में हुई थी। वहां से परिवार के लोग 28 अप्रैल को टोपिया बिंदटोली लौटे.
सूचना पाकर नवगछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों के बचाव में लग गई. एसडीआरएफ की टीम को भी लोगों को खोजने के काम में लगाया गया था. हालांकि इस हादसे में डूबे 8 लोगों को बचाया नहीं जा सका. इससे पहले, रविवार सुबह बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. घटना चकिया थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा घाट की है. जानकारी के मुताबिक तीन युवक गंगा में नहाने के लिए उतरे और गांगा नदी के गहरे पानी में चले गए. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने के बाद स्थानीय गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम ने खोजबीन शुरू कर दी है. तीनों में से किसी युवक का अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है. गोताखोर लगातार खोजबीन कर रहे हैं.
Comments are closed.