City Post Live
NEWS 24x7

एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने 21 अप्रैल को चीन दौरे पर रवाना होंगी सुषमा स्वराज

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, आठ सदस्यीय समूह के जून में होने वाले सम्मेलन से पहले एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने सुषमा स्वराज 21 अप्रैल को चीन दौरे पर रवाना होंगी| भारत और पाकिस्तान इस समूह के नए सदस्य बने हैं| जून में चीन के शहर क्विंगदाओ में होने वाले एससीओ सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है| एससीओ बैठकों में 24 अप्रैल को पाकिस्तान के विदेश और रक्षा मंत्री शामिल हो सकते हैं| आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक सुषमा 21 अप्रैल को चीन पहुंचेंगी| 22 अप्रैल को उनकी वांग से मुलाकात करने की उम्मीद है| एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में वह 24 अप्रैल को शामिल होंगी| चीन के दौरे के बाद सुषमा मेगनोलिया जाएंगी| सुषमा और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का चीन दौरा लगभग एक ही वक्त पड़ रहा है. सीतारमण 24 अप्रैल को एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होने वाली हैं|

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.