आरक्षण विरोधियों से बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा
सिटीपोस्ट लाईव : आरक्षण के विरोध पर मंगल्वार्र को भारत बंद के आह्वान का पुरे प्रदेश में ख़ासा असर दिखा .कई जगहों पर आरक्षण के विरोध में उतारे लोगों ने हंगामा किया .घंटो यातायात बाधित कर दिया .आरक्षण विरोधियों के निशाने पर केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा भी आ गए.खबर के अनुसार कुशवाहा जब मोतिहारी जा रहे थे हाजीपुर के लोमा गावं के पास आरक्षण विरोधियों ने उनके काफिले को घेर लिया . उन्हें जातिवादी बताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी और उनके साथ हाथापाई करने की नाकाम कोशिश भी की . कुशवाहा को किसी तरह से पुलिस ने वहां से सुरक्षित निकाला. सूत्रों के अनुसार आरक्षण विरोधी मोर्चा के लोग इतने आक्रोशित थे कि अगर कुशवाहा गाडी से उतरते तो उनके ऊपर वो हमला भी कर सकते थे . कुशवाहा की पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बदसलूकी करनेवालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है.
Comments are closed.