TOP 5 NATION NEWS:पीएम नरेंद्र मोदी ने एनसीपी की तारीफ़ की,फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप……
1.
ईरान ने कहा भारत अपनी रीढ़ और मज़बूत करे.
सिटी पोस्ट लाइव : ईरान के विदेश मंत्री जावेद ज़ारिफ़ ने कहा कि भारत को अपनी रीढ़ और मज़बूत करनी चाहिए ताकि हमारे ऊपर प्रतिबंधों को लेकर अमरीका के दबाव के सामने झुकने से इनकार कर सके.जावेद ज़ारिफ़ ने कहा है कि अगर संपूर्णता में चीज़ों को देखें तो इस्लामिक गणतांत्रिक सभ्यता ईरान और भारत के संबंध टूट नहीं सकते.ज़ारिफ़ ने भारत और ईरान के बीच सूफ़ी परंपरा के रिश्तों का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि अमरीकी प्रतिबंधों से पहले उन्हें उम्मीद थी कि भारत ईरान का सबसे बड़ा तेल ख़रीदार देश बनेगा. उन्होंने कहा कि अमरीकी दबाव के सामने भारत को और प्रतिरोध दिखाना चाहिए.उन्होंने कहा कि ‘ईरान इस बात को समझता है कि भारत हम पर प्रतिंबध नहीं चाहता है लेकिन इसी तरह वो अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को भी नाराज़ नहीं करना चाहता है.
2.
पीएम नरेंद्र मोदी ने एनसीपी की तारीफ़ की
सिटी पोस्ट लाइव : संसद का शीतकालीन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के अंत में जो कुछ कहा उससे सियासी गलियारे में हलचल मच गई. प्रधानमंत्री ने शरद पवार की पार्टी की तारीफ़ करते हुए कहा कि हमें सदन में रुकावटों की बजाय संवाद का रास्ता चुनना चाहिए, एनसीपी-बीजेडी की विशेषता है कि दोनों ने तय किया है कि वो लोग सदन के वेल में नहीं जाएंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की तारीफ़ की है.सबसे ख़ास बात ये है कि पीएम ने तब यह तारीफ़ की है जब महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी (एनसीपी) बीजेपी की पूर्व सहयोगी शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश में लगी है.
3.
बढेगा मोबाइल बिल, टैरिफ प्लान बढाने की योजना.
सिटी पोस्ट लाइव :देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां वोडाफ़ोन-आइडिया और एयरटेल ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है.सोमवार को पहले वोडाफ़ोन-आइडिया ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की उसके कुछ घंटे बाद ही एयरटेल ने भी बताया कि उसके टैरिफ प्लान 1 दिसंबर से महंगे होंगे.कुछ दिन पहले ही आई दूसरी तिमाई की रिपोर्ट में वोडाफ़ोन-इंडिया को रिकॉर्ड 74,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. साथ ही एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) के मामले में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के हक़ में फ़ैसला दिया है.जिसका मतलब ये है कि टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों को एडीआर का 83,000 करोड़ रुपये सरकार को भुगतान करना पड़ेगा. इसमें अकेले वोडाफ़ोन इंडिया का हिस्सा 40,000 करोड़ रुपये का है.
4.
फ़ीफ़ा वर्ल्ड कपः भारत के पास क्वालिफ़ाई करने का आख़िरी मौका
सिटी पोस्ट लाइव :भारतीय फ़ुटबॉल टीम के पास मंगलवार को फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने का आख़िरी मौका है.इसके लिए उसे मस्कट में अपने से कहीं ऊंची रैंकिंग वाले ओमान के ख़िलाफ़ जीत दर्ज करनी होगी.सितंबर में खेले गए पहले चरण के मैच में ओमान ने दो गोल से हरा दिया था. भारतीय टीम जीत जाती है तो वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने की उसकी उम्मीदें जीवंत रहेगी.इस मैच को हारने की स्थिति में भारत 2022 क्वालिफिकेशन की दौड़ से बाहर हो जाएगी. यह मैच हारने से भारत ओमान से 9 अंक पीछे हो जाएगा.इसके बाद भारत को अभी तीन मैच और खेलने हैं. अगर भारत ये तीनों मैच जीत भी जाता है तो उसे अधिकतम 9 अंक ही मिलेंगेभारत फिलहाल ग्रुप ई में तीन अंकों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि ओमान 9 अंक के साथ दूसरे और क़तर 10 अंक के साथ टॉप पर है.
5.
न्यू इंडिया में रिश्वत और अवैध कमीशन का नाम है इलेक्टोरल बॉन्डः राहुल गांधी.
सिटी पोस्ट लाइव :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर केंद्र सरकार पर ताज़ा हमला किया है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, “नए भारत में रिश्वत और अवैध कमीशन को चुनावी बॉन्ड कहते हैं.राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ हफिंग्टन पोस्ट की उस ख़बर को शेयर किया जिसमें यह लिखा गया है कि आरबीआई ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर असहमति जताते हुए सवाल उठाए थे.इससे पहले कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि आरबीआई को दरकिनार करते हुए इलेक्टोरल बॉन्ड पेश किए, ताकि काले धन को बीजेपी के कोष में लाया जा सके. कांग्रेस ने योजना को तुरंत समाप्त करने की मांग भी की.वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी कहा था कि, रिजर्व बैंक को दरकिनार करते हुए चुनावी बॉन्ड लाया गया ताकि कालाधन बीजेपी के पास पहुंच सके.
Comments are closed.