पड़ोसी राज्यों में फंसे प्रवासियों के लिए अच्छी खबर, छोटे वाहनों से उन्हें लाया जाएगा बिहार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बहार फंसे खासतौर पर पडोसी राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पड़ोसी राज्यों से श्रमिकों (Migrant Labors) को छोटे वाहनों से भी लाने का निर्देश अपने अधिकारियों को दिया है. दरसअल कोविड-19 महामारी (Covid-19) की रोकथाम को लेकर सीएम लगातार बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. नीतीश कुमार की कोशिश है कि बिहार में कोरोना का संक्रमण (Corona Bihar) कम से कम फैले लेकिन बावजूद इसके कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. नीतीश कुमार ने इसी को लेकर सरकार की तरफ़ से किये जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासी मजदूरों की संख्या को देखते हुये पंचायत स्तरीय विद्यालय क्वारंटाइन कैम्पों को सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ पूरी तरह तैयार रखा जाये. पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर मज़दूरों की हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान किया जाएगा.मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में अलग-अलग जोन से आ रहे हैं, ऐसे में उनके क्वारंटाइन के लिये रणनीति बनाकर समुचित व्यवस्था की जाए ताकि अव्यवस्था के हालात ना खड़े हो जाए.
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अलग-अलग जोन से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिये जोन के हिसाब से टेस्टिंग की रणनीति बनायी जाय साथ ही उन्होंने ये भी निर्देश दिया की जिलों में टेस्टिंग का कार्य जल्द से जल्द शुरू होना चाहिये, इसमें अब किसी भी तरह का देरी ना हो.नीतीश कुमार ने योजना बनाकर अधिक से अधिक टेस्टिंग करने का निर्देश दिया है.मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एक बड़ा निर्देश देते हुए कहा की बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को शीघ्र लाने के लिये ट्रेन एवं बसों की अधिकतम क्षमता का उपयोग किया जाय ताकि जल्द से जल्द सभी इच्छुक मजदूरों को बिहार लाकर उनका ख्याल रखा जा सके. उन्होंने निर्देश दिया की नजदीक के राज्यों से जो प्रवासी मजदूर बिहार आना चाहते हैं उन्हें लाने के लिये बसों के साथ-साथ छोटी गाड़ियों का भी उपयोग किया जा सकता है.
Comments are closed.