अमेरिका की वजह से सोना-चांदी की कीमत में आया बड़ा उछाल,जानें क्यों?
सिटी पोस्ट लाइव : अमेरिका के हमले में ईरान के एक कमांडर की मौत के बाद सोना और चांदी की कीमत में जबरदस्त उछाल आ गया है.निवेशकों के सुरक्षित निवेश को तरजीह देने से वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में अचानक बहुत तेजी आई है. शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 720 रुपए उछलकर पहली बार 41 हजार रुपए के पार 41,070 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
बाज़ार के अनुसार चांदी 1000 रुपए चमककर 48,650 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुँच गई. अमेरिका के हमले के बाद भू-राजनैतिक तनाव बढ़ाने और तेल की आपूर्ति बाधित होने की आशंका में कच्चे तेल में भी उबाल आ गया. इसका असर डॉलर के साथ ही कीमती धातुओं पर भी दिखा.विश्लेषकों का कहना है कि यदि तनाव बढ़ता है तो वैश्विक बाजार में सोना हाजिर 1575 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है.
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 20.91 डॉलर चढ़कर 1,549.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 18.80 डॉलर की तेजी लेकर 1,543.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.21 डॉलर चमककर 18.23 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
Comments are closed.