जम्मू कश्मीर के शोपियां में 3 अपहृत पुलिसकर्मियों की आतंकियों ने की हत्या
सिटी पोस्ट लाइव : जम्मू कश्मीर में अगवा किए गए चार में से तीन पुलिसकर्मियों की आतंकियों ने हत्या कर दी है. मृतकों में दो एसपीओ और एक पुलिस कॉन्स्टेबल शामिल हैं. फिलहाल तीसरे एसपीओ के बारे में सूचना नहीं है और उसकी तलाशी के लिए राज्य पुलिस और सुरक्षाबलों की तरफ से संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है.
ख़बरों के मुताबिक़ पंचायत चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों के मन में दहशत पैदा करने के मकसद से आतंकियों ने इस कायराना हरकत को अंजाम दिया है. बता दें इन चारों पुलिसकर्मियों को दक्षिणी कश्मीर के शोपियां से अगवा किया गया था, जिनमें जम्मू कश्मीर पुलिस के तीन विशेष अधिकारी (एसपीओ) और एक जवान शामिल था. बता दें कि कुछ दिन पहले ही आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस में काम कर रहे अफसरों और जवानों के 11 रिश्तदारों को अगवा कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने भी हिजबुल के तीन आतंकियों के रिश्तेदारों को हिरासत में ले लिया अपहरण करने वाले आतंकी इससे बौखला गए और उन्होंने पुलिस अफसरों के रिश्तेदारों को रिहा कर दिया था.
बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात हिजबुल के आतंकवादियों ने एसपीओ को धमकी दी थी. गुरुवार को हिजबुल आतंकवादियों की ओर से एसपीओ को एक ऑडियो जारी कर कहा था उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. ऑडियो में आगे कहा गया था कि अगर जल्द ही एसपीओ अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे, जिसके कुछ देर बाद ही पुलसकर्मी लापता हो गए थे.
यह भी पढ़ें – मधुबनी में महिला को बांध कर पांच दरिंदों ने किया गैंग रेप,दो गिरफ्तार
Comments are closed.