इस महीने लांच होगीं कई नई मॉडल्स की कारें, जानिये इनकी खासियत
सिटी पोस्ट लाइव : दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ रही मार्केट में से एक भारतीय ऑटो इंडस्ट्री आज मौजूदा समय में स्लोडाउन के दौर से गुजर रही है. मंदी में तंगी के वावजूद भारत में लगातार नए मॉडल्स लॉन्च किए जा रहे हैं. कार निर्माता कंपनियां अपनी बिक्री जारी रखने के लिए लगातार नए मॉडल्स भारतीय बाजार में उतार रही हैं.अगस्त में ट्राइबर, XL6 और ग्रैंड i10 Nios लॉन्च हुई. इस महीने भी भारत में कई नई कार दस्तक देने के लिए तैयार हैं. तो अब आप जान लीजिये कि इस महीने में कौन सी कार लॉन्च होंगी. फॉक्सवैगन
Maruti Suzuki की आने वाली छोटी एसयूवी S-Presso इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है. यह नई कार 30 अगस्त को लॉन्च होने वाली थी लेकिन इस महीने अब लांच होगी. Maruti Suzuki S-Presso एंट्री लेवल कार है, जिसका लुक एसयूवी जैसा होगा. मार्केट में इसकी टक्कर रेनॉ क्विड से होगी.इस कार के लेटेस्ट जनरेशन मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. यह मॉडल भारत में सितंबर के मध्य में लॉन्च किया जाएगा. भारत में यह कार BMW 5 सीरीज और मर्सिडीज E क्लास LWB को टक्कर देगी.
साउथ कोरियन कंपनी अपनी सेल को बूस्ट करने के लिए भारत में एलेंट्रा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च इस महीने भारत में लॉन्च करेगी. एलेंट्रा को होंडा सिविक ने तगड़ी टक्कर दी है.क्विड ने ऑल्टो को कड़ी टक्कर दी है. लेकिन बीते कुछ समय में इस कार की डिमांड कम हुई है. अब यह कार अपने फेसलिफ्ट वर्जन में भारत में नजर आएगी.
Comments are closed.