City Post Live
NEWS 24x7

घर खरीदारों के लिए LIC Housing Finance का ऑल टाइम लो रेट पर ब्याज.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : अपना घर खरीदने (Buy Your Own House) की योजना बना रहे लोगों के लिए जरुरी खबर है. हाउसिंग लोन (Housing Loan) देने वाली कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC Housing Finance Ltd) ने होम लोन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने होम लोन की ब्याज दरों (How To Pay Your Housing Loan) को घटाकर 6.66 प्रतिशत कर दिया है.कंपनी ने एक ऐप लॉन्च किया है होमवाई ऐप (HomY app) जो डिजिटल रूप से होम लोन के लिए आवेदन करने और ऑनलाइन अनुमोदन सुविधा देता है. इससे आप एलआईसी एचएफएल कार्यालयों में गए बिना अपने ऋण आवेदनों को ट्रैक कर सकते हैं. एलआईसी एचएफएल होमवाई ऐप का लाभ उठाकर आप अपने घर बैठे लोन के साथ सभी जरूरी जानकारी ले सकते हैं.

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने 50 लाख तक के लोन पर ब्याज रेट (Home Loan Rates) को कम कर ऑल टाइम लो (All Time Low Interest Rate) कर दिया है. लेकिन ध्यान रहे, इसका लाभ सीमित अवधि तक उठा सकते हैं. एलआईसी एचएफएल (LIC HFL) के बयान के अनुसार, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की यह स्कीम 31 अगस्त 2021 तक लागू रहेगी. शर्त के मुताबिक, लोन की पहली किस्त का भुगतान 30 सितंबर से पहले होना चाहिए.

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने 30 साल की अधिकतम अवधि के साथ आवास ऋण पर अपनी सबसे कम ब्याज दर उतारी है. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) वाई विश्वनाथ गौड़ ने कहा कि हम कोरोना महामारी के चलते ऐसी दरों की पेशकश करना चाहते थे जिससे कुल धारणा को सुधारने में मदद मिले और अधिक लोग अपने घर के सपने को पूरा कर सकें. हम उम्मीद करते हैं दरों में इस कटौती से उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ेगा.

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.