सिटी पोस्ट लाइव: पिछले दिनों राज्य के डीजीपी द्वारा सभी पुलिसकर्मियों के लिए एक अनोखा फरमान जारी किया था. जिसके मुताबिक, सभी पुलिसकर्मियों को अपने ड्यूटी के दौरान पूरी तरह से वर्दी पहनने का आदेश दिया गया था. वहीं, इस नियम का पालन नहीं करने वाले पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाने की भी बात कही गयी थी. लेकिन, पुलिसकर्मी डीजीपी के इस फरमान का उल्लंघन करने पर तुले हुए हैं. बिहार के मोतिहारी जिले से पुलिस द्वारा इस नियम का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है.
दरअसल, मोतिहारी जिले से लापरवाही और अनुशासनहीनता से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. जहां, पुलिस कर्मी अपने ड्यूटी के दौरान अर्धनग्न अवस्था में दिखे. जिले के पताही थाना के थानाध्यक्ष चंद्रीका प्रसाद अपने लापरवाह और बगैर अनुशासित रवैये से हमेशा चर्चा में रहे हैं. इसी क्रम में आज फिर पताही थाना में अर्द्धनग्न होकर लोगों की फरियाद सुनते और फरियादियों पर डपते नजर आए. यही नहीं उनके लापरवाह अंदाज और अनुशासनहीनता का यह असर है कि थाने के कुछ स्टाफ भी कुर्सी की जगह टेबल पर बैठे तो कोई खैनी तंबाकू थानाध्यक्ष के सामने हथेली पर रगड़ते बनाते दिखे.
जहां, एक तरफ एसपी से लेकर आईजी एवं डीजीपी तक अनुशासित कार्यशैली की पुलिस को मिसाल बनाने का संकल्प दिलाते हैं, तो वहीं दूसरी ओर इस तरह के लापरवाह और अनुशासनहीन कार्यशैली वाले थानाध्यक्ष पुलिस महकमे में माहौल खराब करते हुए वरीय पदाधिकारियों के निर्देश का सरेआम उल्लंघन करने पर तूले हैं. वीडियो में पताही थाना में थानाध्यक्ष के लापरवाह रवैया और करतूत को साफ़-साफ़ देखा जा सकता है. जहां ऊपर तो बनियान पहने हुए हैं लेकिन नीचे कुछ पहने हैं या नहीं कहना मुश्किल है. वहीं, अब बगैर वर्दी थाना या पुलिस कार्यालय में ड्यूटी नहीं करने के बिहार सरकार एवं डीजीपी के आदेश को भी कुछ लापरवाह पुलिस अधिकारी कानून को धत्ता बता रहे हैं.
मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.