सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्वी चम्पारण में जाली नोट के कारोबार का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हांलांकि पुलिस को ग्रामीणों ने पांच अपराधियों को पकड़ कर सौंपा है। जिनके पास से पुलिस ने साढ़े 16 हजार रुपये जाली रुपये बरामद किये हैं। पकड़े गये अपराधियों में जहाँ दो पूर्वी चम्पारण के रघुनाथपुर गांव के निवासी हैं, वहीँ तीन पश्चिमी चम्पारण के मनुआपुल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं । बरामद किए गये जाली नोटों में पाच सौ, दो सौ, एक सौ और पचास के नोट हैं, जिन्हें ये कारोबारी असली नोटों के बीच में रखकर बाजार में चलाते थे।
तुरकौलिया चौक के पेट्रॉल पम्प के समीन ग्रामीणों ने इन कारोबारियों को पकड़ा था, जिन्हें बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने पुछताछ में कारोबारियों के करनामों को उजागर किया है। एसपी नवीनचन्द्र झा ने बताया कि जाली नोट के बडे कारोबार का उद्भेदन किया गया है। पकड़े गये अपराधियों में दो रघुनाथपुर थाना के रघुनाथपुर और मजुराहां गांव के निवासी बताये जाते हैं। ये अपराधी असली नोट के बीच में इन जाली नोट को रखकर बाजार में खपाते थे। पुलिस नोट के मंगाने की जगह की जांच पुलिस कर रही है।
मुकेश कुमार सिंह, मैनेजिंग एडिटर, सिटी पोस्ट
Comments are closed.