पूर्णिया में दो सगी बहनों की गला काटकर बेरहमी से हत्या, गैंगरेप की आशंका
जलालगढ़ थाना प्रभारी गुलाम शहबाज ने बताया कि दोनों बहनें चार पांच दिनों से लापता थीं.
सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के पूर्णिया में दो सगी बहनों की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है. जिले के कसबा थाना के रतबेली के पास बिल्हरिया बांध के पास नदी किनारे झाड़ी से दोनों बहनों का सिर कटा शव बरामद हुआ है. दोनों का सिर्फ धड़ मिला है, जबकि सिर को गायब कर दिया गया है. दोनों बहनें माला देवी और कलावती देवी जलालगढ़ थाना के चक गांव की रहने वाली थीं.जलालगढ़ थाना प्रभारी गुलाम शहबाज ने बताया कि दोनों बहनें चार पांच दिनों से लापता थीं.
मंगलवार को जलालगढ़ थाना में दोनों की गुमशुदगी का केस दर्ज हुआ था. बुधवार को सूचना मिली कि नदी किनारे दो महिलाओं का सिर कटा शव फेंका हुआ है. परिजनों ने कपड़े से दोनों के शवों की पहचान की. इस हत्या के पीछे किसका हाथ हो सकता है ? क्या हत्या के पहले दोनों बहनों के साथ गैंगरेप की बारदात को अंजाम दिया गया है ? अभी ईन सवालों का जबाब पुलिस ढूंढ रही है. घरवालों के अनुसार उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. हत्या की वजह गैंगरेप के बाद अपनी पहचान छुअपाना हो सकता है.पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इस हत्याकांड को लेकर पुरे ईलाके में दहशत व्याप्त है.
Comments are closed.