सिटी पोस्ट लाइव : शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है. शराब के अवैध कारोबार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस थाने के पास से दो करोड़ रुपये का अवैध शराब बरामद हुआ है जो बाज़ार में दो से तीन गुना ज्यादा कीमत पर बिकता. राजधानी पटना के सिटी इलाके के बाईपास थाना क्षेत्र के मरचा मर्ची रोड में उत्पाद विभाग की टीम ने बाईपास थाने से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित एक खाली सीमेंट के गोदाम से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है.
उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से विभिन्न ब्रांड के लगभग 4000 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ के आसपास बतायी जाती है. टीम ने मौके से तीन ट्रक और चार पिकअप वैन को भी जब्त किया है, वहीं इस मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने मौके पर मौजूद 6 मजदूरों के अलावे दो ट्रक ड्राइवरों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे कड़ी पूछताछ चल रही है. उत्पाद विभाग की टीम को यह गुप्त सूचना मिली थी कि बाईपास थाने के बगल स्थित एक गोदाम से ट्रकों और पिकअप वैन में डिलीवरी को लेकर अवैध शराब को लोड किया जा रहा है. सूचना मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर लगभग दो करोड़ मूल्य का शराब जप्त कर लिया.
उत्पाद विभाग की छापेमारी की सूचना मिलते ही पटना सिटी डीएसपी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुटे हैं. फिलहाल पुलिस अवैध शराब माफियाओं और गोदाम मालिक की पहचान को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है. बाईपास थाने से महज चंद कदम की दूरी पर भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी ये साबित करने के लिए काफी है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का कारोबार पुलिस की मिलीभगत से जारी है.
Comments are closed.