यूपी की शिक्षक भर्ती परीक्षा से भी जुड़े हैं, बिहार के सॉल्वर गैंग के तार
सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के सॉलवर गैंग उत्तर-प्रदेश की परीक्षाओं में भी बड़ा खेल कर रहे हैं.उत्तर-प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने उत्तर-प्रदेश के एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के दौरान रविवार एक बिहारी सॉलवर गैंग का उद्भेदन किया. सॉलवर गैंग के गिरफ्तार चार आरोपी बिहारी हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले बिहार के कईै अभ्यर्थी भी पकड़े गए हैं.एसटीफ ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान सल्वर गैंग के सरगना ओम सहाय अपने छह गुर्गों एवं पांच अभ्यार्थियों के साथ इलाहाबाद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र से गिरफ़्तार किया है. इस गैंग की एक सदस्य एक महिला है.
गैंग के पास से पुलिस ने दर्जनों एडमिट कार्ड्स, आधार कार्ड्स वरामद किये हैं. आधार कार्ड और एडमिट कार्ड्स में टेंपरिंग की गई है. दर्जनों एडमिट कार्ड, 13 मोबाइल, छह पैन कार्ड दो एटीएम कार्ड व लगभग 15 हजार रुपये नगद भी बरामद किए गए हैं. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.एसटीएफ के अनुसार यह गैंग विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पत्र आउट कराकर सॉल्वर बैठाता था. फिर, अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर सॉल्व उत्तर उन्हें उपलब्ध कराता था. इसमें परीक्षा केंद्रों से लेकर ऊपर तक कई स्तरों पर कर्मियों व अधिकारियों की संलिप्तता की चर्चा है.
गैंग का मुख्य सरगना ओम सहाय इलाहाबाद का निवासी है. उसके पकड़े गए सहयोगी विनीत कुमार और जितेंद्र कुमार कौशांबी के रहने वाले हैं. बिहार के चिन्टू कुमार (भोजपुर), अशीष (पटना), संजू कुमारी (अरवल), कन्हाई पंडित (अरवल), पिंटू कुमार (औरंगाबाद) और सौरभ (पटना) वहां प्रश्न पत्र सॉल्व करते गिरफ्तार किए गए. जिन अभ्यर्थियों को पकड़ा गया उनमें सुरेश भारतीय (कानपुर), अशोक कुमार (फतेहपुर) और अशोक यादव (इलाहाबाद) शामिल हैं.
Comments are closed.