बिहार पुलिस के करोड़पति सिपाही के आरा-पटना के 9 ठिकानों पर रेड
बिहार पुलिस के सिपाही की संपत्ति देखकर इओयू हैरान, आरा-अरवल में नौ जगहों पर छापा
सिटी पोस्ट लाइव : जैसे जैसे सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान तेज कर रही है, वैसे वैसे भ्रष्टाचार का बड़ा चेहरा सामने आ रहा है. अबतक कई बड़े अधिकारियों-अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है और अब बिहार पुलिस की आर्थिक अनुसंधान इकाई ने पटना जिला पुलिस बल के जवान और बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष कांस्टेबल नरेंद्र कुमार धीरज के 9 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर उसके पास अकूत सम्पति होने का खुलासा किया है.
गौरतलब है कि बिहार में भ्रष्टाचार में संलिप्त सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है. आईपीएस, बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों समेत डीटीओ और अन्य लोगों के यहां छापेमारी करने के बाद अब बिहार में एक करोड़पति कांस्टेबल के यहां छापेमारी जारी है. कान्स्टेबल पोस्ट पर तैनात धीरज के विरुद्ध आय से अधिक करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी. इस मामले में धीरज के खिलाफ सोमवार को ही आर्थिक अपराध थाना में मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद मंगलवार को एक साथ उनके कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है. धीरज पर आरोप है कि उसने खुद और परिजनों के नाम पर करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति अर्जित की है.
Comments are closed.