City Post Live
NEWS 24x7

सासाराम के नगर आयुक्त के कई ठिकानों पर छापेमारी में मिले करोड़ों की संपत्ति

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : आज सुबह-सुबह निगरानी विभाग पटना की टीम ने सासाराम के नगर निगम के नगर आयुक्त राजेश कुमार गुप्ता के आवास पर छापेमारी शुरू कर दी. भूअर्जन पदाधिकारी सह नगर आयुक्त के फारबिसगंज स्थित आवास पर पटना निगरानी की टीम की छापेमारी में दस लाख के जेवर समेत करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है. इसके बाद टीम के कुछ पदाधिकारी डीएलओ राजेश गुप्ता के मानिकचंद रोड स्थित उनकी पुश्तैनी मकान की भी जांच की. जहां नगद, जेवरात सहित करोड़ों रुपए के जमीन के दस्तावेज बरामद हुए.

इस नौ सदस्यीय  टीम में पांच डीएसपी, एक इंस्पेक्टर के अलावा फारबिसगंज पुलिस मौजूद थे।  टीम का नेतृत्व विजिलेंस के डीएसपी अरूण पासवान कर रहे थे। अन्य सदस्यों में विजिलेंस डीएसपी में अरुणोदय पांडेय, समीर चंद्र झा, सत्काम कुमार, इंस्पेक्टर डीएन श्रीवास्तव, सिपाही सूचित कुमार आदि शामिल थे. मौके पर विजिलेंस टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी अमर पासवान ने बताया कि  90 लाख रुपये की आय से अधिक संपत्ति मामले में दर्ज केस के आलोक में फारबिसगंज स्थित सासाराम के डीएलओ राजेश कुमार गुप्ता एवं उनके भाई के आवास पर कोर्ट से प्राप्त सर्च वारंट के तहत छापेमारी की गई है.

छापेमारी में फिलहाल डेढ़ लाख रुपए नगद,10 लाख के जेबरात सहित करोड़ों रुपए के जमीन के 30 दस्तावेज बरामद हुए हैं। महज एक दस्तावेज डेढ़ करोड़ से ज्यादा का है और दस्तावेज का मूल्यांकन किया जा रहा है. बता दें कि भू अर्जन के मामले में पिछले कई सालों से यह रोहतास जिला में पदस्थापित हैं और इन पर कई गंभीर आरोप लगे थे. जिसकी जांच भी चल रही थी. हाल के दिनों में यह नगर निगम के नगर आयुक्त के प्रभार पर कार्यरत है।

विकाश चन्दन की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.