City Post Live
NEWS 24x7

दहेज लोभियों की शर्मनाक करतूत, गर्भवती विवाहिता को हॉर्लिक्स में जहर देकर मारा

बचने के डर से निजी क्लिनिक में भर्ती कराया

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

दहेज लोभियों की शर्मनाक करतूत, गर्भवती विवाहिता को हॉर्लिक्स में जहर देकर मारा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद बिहार में आये दिन दहेज़ के लिए बेटियों की हत्या की जा रही है. सरकार द्वारा लगातार दहेज़ मुक्त अभियान चलाये जा रहें हैं. लेकिन इन सभी अभियानों का कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. ताज़ा मामला नालंदा जिले का है जहां दहेज़ लोभियों की शर्मनाक करतूत सामने आई है. जिन्होंने दहेज़ की खातिर एक गर्भवती विवाहिता के हॉर्लिक्स (हेल्थ ड्रिंक) में जहर देखर जान ले ली. घटना लहेरी थाना इलाके के नालंदा कॉलोनी मोहल्ले की है. महिला ने जब हॉर्लिक्स पिया तो उसकी हालत ख़राब होने लगी, जहर का असर जैसे-जैसे बढ़ा महिला तड़पने लगी और अपनी जा दे दी. ये सारा नजारा ससुराल पक्ष के लोग खुली आँखों से देखते रहे. हैवानों को जब लगा कि महिला की मौत हो चुकी है तो बचने के डर से उसे एक निजी क्लिनिक में लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इसके बाद ससुराल के सदस्य वहां से फरार हो गये. पावापुरी ओपी क्षेत्र के घोसरावां-विशुनपुर गांव निवासी श्रवण कुमार ने बताया कि उनकी पुत्री खुश्बु की शादी इसी साल अप्रैल में नालंदा कॉलोनी मोहल्ला निवासी प्रदीप कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद पता चला कि नौकरी करने का झांसा देकर शादी कर लिया गया था. शादी के बाद से ही ससुरालवाले उनकी बेटी को पांच लाख रुपये, पलंग व बाइक दहेज के रूप में मांगने का दबाव बनाते थे. इंकार करने पर पति, सास और ननद द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. रविवार को भी उसने फोन कर बताया कि सास और उसकी ननद ने पहले उसके साथ मारपीट की है.उसके बाद हॉर्लिक्स पीने के लिए दिया, हॉर्लिक्स पीने के बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी. जब मायके वाले यहां पहुंचे तो एक निजी क्लीनिक में उसकी मौत हो चुकी थी. मायके वालों की माने तो मृतका तीन महीने की गर्भवती थी. परिजनों की सुचना के बाद क्लीनिक पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि निजी क्लीनिक में महिला की मौत की सूचना मिली परिजनों ने जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पति सहित 7 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.